सिर्फ एक घड़ा पानी लाने के लिए महिलाओं को तय करनी पड़ती है लंबी दूरी, कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

सिर्फ एक घड़ा पानी लाने के लिए महिलाओं को तय करनी पड़ती है लंबी दूरी! Water Crisis: People Forced to travel long distances for Drinking Water

सिर्फ एक घड़ा पानी लाने के लिए महिलाओं को तय करनी पड़ती है लंबी दूरी, कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: June 6, 2022 9:06 pm IST

अमरावती: Maharashtra Water Crisis भीषण गर्मी के बीच महाराष्ट्र के मेलघाट पट्टी के कई गांव पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहे हैं जिस वजह से ग्रामीणों को गहरे कुओं में उतरना पड़ रहा है और एक घड़ा पानी लाने के लिए नंगे पैर पर्वतीय क्षेत्र में लंबा चलना पड़ रहा है। हालांकि स्थानीय प्रशासन पानी के टैंकरों को भेजता है, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत है कि आपूर्ति अपर्याप्त है और पानी पीने के लायक नहीं है।

Read More: टिकट दावेदारी को लेकर हंगामा, कांग्रेसियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे 

Maharashtra Water Crisis धरनी रोड पर खादीमल ऐसा ही एक आदिवासी बहुल गांव है जो मेलघाट टाइगर रिजर्व से लगभग 50 किलोमीटर दूर सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में स्थित है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, करीब 1,500 की आबादी वाले गांव में 311 घर हैं। गांव में पानी की किल्लत एक चिरस्थायी समस्या है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह नवंबर से शुरू होती है और फरवरी तक गंभीर हो जाती है। स्थानीय निवासी राम बेठेकर (65) ने कहा कि गांव में चार कुएं थे जो बहुत पहले सूख गए और गांव में एक बोरवेल है जो खराब पड़ा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन दिन में दो बार एक टैंकर भेजता है जो गांव में स्थित एक कुएं में पानी को डालता है।

 ⁠

Read More: बोधघाट परियोजना को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, बोले- जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे, नहीं शुरू होगी परियोजना 

एक महिला निवासी ने कहा, “सिर्फ एक घड़ा पानी लाने के लिए, हम गहरे कुएं में नीचे उतरते हैं और फिर सिर पर पानी के घड़े को रखकर संतुलित होते हुए ऊपर चढ़कते हैं। हमें अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है।” लोग एक झरने से पानी लाने के लिए इस भीषण गर्मी में तीन किलीमीटर पैदल चल कर जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मवेशियों को भी कई बार प्यासा रहना पड़ता है। भूर्या कसदेकरी ने दावा किया कि सरपंच उनकी परेशानी सुनने के लिए मुश्किल से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पानी की कमी की समस्या के समाधान के लिए पास में बांध बनाने की मांग कर रहे हैं।

Read More: कांकेरवासियों को सीएम भूपेश की सौगात, 124 करोड़ के विकासकार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"