विराट की पारी पर पत्नी अनुष्का का इमोशनल पोस्ट, कहा- मेरी जिंदगी का बेस्ट मैच
विराट की पारी पर पत्नी अनुष्का का इमोशनल पोस्ट, कहा- मेरी जिंदगी का बेस्ट मैच! Wife Anushka's emotional post on Virat's innings
anushka
मुंबई: Wife Anushka’s emotional post on Virat’s innings बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के ‘धैर्य और दृढ़ संकल्प’ की तारीफ की। विराट की शानदार पारी के चलते भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को हुए टी-20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान पर चार विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
Read More: दीपों से जगमगा उठी रामलला की नगरी, PM मोदी ने किया श्री राम का राज्याभिषेक
Wife Anushka’s emotional post on Virat’s innings अनुष्का फिलहाल महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग के सिलसिले में कोलकाता में हैं। उन्होंने होटल के कमरे में बेटी वामिका के साथ टीवी पर इस बेहद करीबी मुकाबले को देखा। अनुष्का ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि एक दिन उनकी 21 महीने की बेटी वमिका समझ जाएगी कि उसकी मां पूरे कमरे में क्यों ‘पागलों की तरह नाच और चिल्ला रही थी।’
उन्होंने कहा, “एक दिन वह समझ जाएगी कि उस रात उसके पिता ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जो एक बेहद मुश्किल दौर के बाद आई, लेकिन इसके बाद वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और समझदार बनकर उभरे।” अनुष्का ने आगे लिखा, “आप पर बहुत गर्व है! आपकी काबिलियत बहुत प्रभावित करती है और आपके हुनर की कोई सीमा नहीं है! आपसे हमेशा, हर अच्छे-बुरे दौर में प्यार करती रहूंगी।”

Facebook



