सेवानिवृत्ति के बाद परामर्श और मध्यस्थता करुंगा, कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करुंगा: सीजेआई गवई

सेवानिवृत्ति के बाद परामर्श और मध्यस्थता करुंगा, कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करुंगा: सीजेआई गवई

सेवानिवृत्ति के बाद परामर्श और मध्यस्थता करुंगा, कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करुंगा: सीजेआई गवई
Modified Date: July 26, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: July 26, 2025 4:26 pm IST

अमरावती, 26 जुलाई (भाषा) प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी. आर. गवई ने शनिवार को कहा कि वह अपनी सेवानिवृत्ति के बाद परामर्श और मध्यस्थता का कार्य करेंगे तथा कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करेंगे।

वह अमरावती जिला एवं सत्र न्यायालय में दिवंगत टी.आर. गिल्डा मेमोरियल ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

न्यायमूर्ति गवई ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कई मौकों पर घोषणा की है कि 24 नवंबर के बाद मैं कोई भी सरकारी पद स्वीकार नहीं करूंगा। मैं परामर्श और मध्यस्थता का कार्य करूंगा।’’

 ⁠

प्रधान न्यायाधीश गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।

गवई ने अमरावती स्थित अपने पैतृक गांव दारापुर में अपने पिता और केरल तथा बिहार के पूर्व राज्यपाल आर.एस. गवई की समाधि पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधान न्यायाधीश अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने गांव में पिता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

गवई ने दारापुर गांव के रास्ते पर बनने वाले भव्य द्वार की शुक्रवार को आधारशिला भी रखी। प्रवेश द्वार का नाम आर.एस. गवई के नाम पर रखा गया है, जिन्हें प्यार से दादासाहेब गवई कहा जाता था।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में