क्या ‘बीड के नक्सलियों’ के खिलाफ कार्रवाई करेंगे फडणवीस: राउत

क्या ‘बीड के नक्सलियों’ के खिलाफ कार्रवाई करेंगे फडणवीस: राउत

क्या ‘बीड के नक्सलियों’ के खिलाफ कार्रवाई करेंगे फडणवीस: राउत
Modified Date: December 26, 2024 / 04:55 pm IST
Published Date: December 26, 2024 4:55 pm IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर “बीड के नक्सलियों” को बचाने का आरोप लगाया।

राउत ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि बीते कुछ वर्षों में बीड में 38 लोगों की हत्या हुई।

उन्होंने कहा, “अर्बन नक्सल फडणवीस का पसंदीदा शब्द है। आप बीड के नक्सलियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे।”

 ⁠

विपक्ष नौ दिसंबर को बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण व हत्या के मामले को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए है।

राउत ने कहा कि देशमुख के “वास्तविक हत्यारों” के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 29 दिसंबर को बहुदलीय मोर्चा निकालने का आह्वान किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया, “मुख्यमंत्री को बीड में नक्सलवाद खत्म करना चाहिए। फडणवीस और भाजपा बीड में नक्सलवाद को समर्थन दे रहे हैं, जिसकी वजह से जिले की हमारी प्रिय बहनें विधवा हो रही हैं? (देशमुख हत्याकांड का) सरगना मंत्रिमंडल में है।”

शिवसेना (उबाठा) नेता ने कहा कि फडणवीस को याद रखना चाहिए कि उन्होंने गृह मंत्रालय अपने पास विरोधियों को ‘खत्म’ ​​करने या अपने राजनीतिक कार्यकर्ताओं व नेताओं को ‘बचाने’ के लिए नहीं, बल्कि राज्य के आम लोगों की सेवा के लिए रखा है।

महाराष्ट्र विधानसभा के हाल ही में हुए शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि मंत्री धनंजय मुंडे का ‘सहयोगी’ वाल्मीक कराड देशमुख मामले में शामिल था। हालांकि कराड का नाम प्राथमिकीमें नहीं है। हत्या के बाद राजनीतिक बवाल मचने पर बीड के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया था।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में