‘लाडकी बहिन योजना’ की अवैध लाभार्थियों को रोकेंगे: फडणवीस
‘लाडकी बहिन योजना’ की अवैध लाभार्थियों को रोकेंगे: फडणवीस
नागपुर, 24 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार कुछ लोगों द्वारा ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत अवैध रूप से लिए जा रहे लाभों पर रोक लगाएगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कथित तौर पर मासिक लाभ का दावा करने वाली 26 लाख से अधिक लाभार्थियों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ लोग अवैध तरीके से योजना का लाभ उठा रही हैं जिसे रोका जाएगा।’
अधिकारियों ने बताया था कि इस योजना के तहत प्रति परिवार 21 से 65 वर्ष की आयु की केवल दो महिलाओं को ही लाभ मिलता है। हालांकि, ऐसे मामले सामने आए हैं जहां एक ही परिवार की दो से ज़्यादा महिलाओं, या इस आयु वर्ग से बाहर की महिलाओं ने 1,500 रुपये की मासिक राशि का लाभ उठाया है।
राज्य सरकार ने व्यापक अपात्रता और दुरुपयोग के संदेह के बीच ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना’ की 26 लाख से अधिक लाभार्थियों को लक्षित करते हुए बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान का आदेश दिया था।
भाषा आशीष संतोष
संतोष

Facebook



