लोकल ट्रेनों में चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार, 17.38 लाख रुपये का सामान बरामद

लोकल ट्रेनों में चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार, 17.38 लाख रुपये का सामान बरामद

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 05:21 PM IST

ठाणे, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में यात्रियों से कीमती सामान चुराने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ निरीक्षक विजय खेड़कर ने बताया कि आरोपी आरती ए दत्ता को पड़ोसी मुंबई के कुर्ला और ठाणे में दर्ज चोरी के दो मामलों के सिलसिले में पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, ‘वह भीड़-भाड़ वाले डिब्बों में यात्रा करने वाली महिलाओं को निशाना बनाती थी और व्यस्त समय में कंधे पर लटके बैग से बड़ी ही चतुराई से गहने चुरा लेती थी।’

जीआरपी टीम ने स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पिछले हफ्ते आरोपी तक पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के पास से 17.38 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और बिस्किट बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह के अन्य अपराधों में उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

भाषा तान्या वैभव

वैभव