डाक योजना के जमाकर्ताओं से 95 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

डाक योजना के जमाकर्ताओं से 95 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

डाक योजना के जमाकर्ताओं से 95 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज
Modified Date: November 25, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: November 25, 2025 8:19 pm IST

ठाणे, 25 नवंबर (भाषा) नवी मुंबई में जमाकर्ताओं से 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक डाक बचत योजना एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पवार ने बताया कि शिकायत के आधार पर खंडेश्वर पुलिस ने रविवार को 60 वर्षीय महिला एजेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(5) (आपराधिक विश्वासघात) और 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

यह अपराध सितंबर 2014 और जून 2025 के बीच किए गए निवेश से संबंधित है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘आरोपी ने पांच गृहिणियों को विभिन्न डाक बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए राजी किया और उन्होंने सामूहिक रूप से 95 लाख रुपये का निवेश किया।

हालांकि, आरोपी ने इस राशि को अपने निजी इस्तेमाल में लिया और इस राशि का गबन कर लिया।’

अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी का पता तब चला जब महिलाओं ने अपनी जमा राशि और उससे होने वाली आय निकालने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

भाषा तान्या माधव

माधव


लेखक के बारे में