ठाणे में महिला ने की आत्महत्या, पति के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे में महिला ने की आत्महत्या, पति के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला ने अपने घर में पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुंब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिवा इलाके के बेतावड़े गांव में मंगलवार को हुई।
उन्होंने बताया कि महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि अब तक किसी को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है और इस सिलसिले में जांच जारी है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि महिला के पति को उसके चरित्र पर शक था, वह छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ा करता था, मारपीट करता था और इस कारण महिला ने आत्महत्या कर ली।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
भाषा शोभना देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



