ठाणे, 20 मई (भाषा) नवी मुंबई के उल्वा इलाके में 27 वर्षीय महिला की उसके घर में कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हत्या रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को की गई।
एनआरआई सागरी (उलवा) थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि अलविना किशोरसिंह उर्फ अलविना अदमाली खान (27) की अज्ञात हमलावरों ने उसके घर पर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)