मोटरसाइकिल से महिला का शव बांधने का मामला: पुलिस ने एआई की मदद से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया
मोटरसाइकिल से महिला का शव बांधने का मामला: पुलिस ने एआई की मदद से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया
नागपुर, 17 अगस्त (भाषा) ट्रक से कुचलकर मारी गई अपनी पत्नी का शव मोटरसाइकिल पर ले जाने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के एक सप्ताह बाद नागपुर पुलिस ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करके हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।
मोटरसाइकिल चालक अमित यादव ने दावा किया था कि नौ अगस्त को नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुखद दुर्घटना के बाद उन्हें अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकिल से बांधने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं रुका।
देवलापार पुलिस को शुरुआत में ट्रक चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराध रोकथाम और जाँच में पुलिस की मदद के लिए डिज़ाइन किए गए ‘एआई-एमएआरवीईएल’ का इस्तेमाल करके विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद, चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी सत्यपाल राजेंद्र (28) के रूप में हुई। ट्रक को 16 अगस्त को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के निवासी यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर के लोनारा से पड़ोसी राज्य के अपने गांव करणपुर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि जैसे ही ग्यारसी सड़क पर गिरीं, ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया।
पुलिस ने बताया कि यादव ने वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी नहीं रुका। इसने कहा कि कोई विकल्प न होने पर यादव ग्यारसी के शव को अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर घर ले जाने लगे।
बाद में, एक वैन में सवार पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन को रोका और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले गए।
घटना के वायरल हुए वीडियो में यादव अपनी पत्नी के शव को पीछे की सीट पर बांधकर मोटरसाइकिल चलाते दिखते हैं।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप

Facebook



