कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 की नींव भरने का काम शुरू

कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 की नींव भरने का काम शुरू

कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 की नींव भरने का काम शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: December 21, 2021 8:49 pm IST

मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 के निर्माण के तहत इमारत की नींव भरने का काम शुरू किया गया है। संयंत्र का निर्माण कार्य कर रही रूसी कंपनी ‘रोसातोम’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कुडनकुलम की यह इकाई 1,000 मेगावाट क्षमता के छह रिएक्टर में से अंतिम है और प्रत्येक का निर्माण रूस के सहयोग से किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ” रिएक्टर भवन की नींव भरने की प्रक्रिया के साथ ही 20 दिसंबर 2021 को कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 की मुख्य निर्माण अवधि की शुरुआत हो गई।”

 ⁠

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में