युवक बना रहा था अपना हेलीकॉप्टर, ब्लेड से लगने से हुई मौत

महाराष्ट्र में हेलीकॉप्टर का ब्लेड सिर पर गिरने से युवक की मौत Youth dies due to helicopter blade falling on his head

  •  
  • Publish Date - August 11, 2021 / 05:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

यवतमाल, 11 अगस्त । महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में अपनी कार्यशाला में हेलीकॉप्टर का निर्माण कर रहे युवक की सिर पर ब्लेड गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read More News:  फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? 20 अगस्त तक इस राज्य में आ सकते हैं 4.6 लाख मामले, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात महागांव तालुका के फुलसावंगी गांव में हुई, जब मैकेनिक शेख इस्माइल शेख इब्राहिम अपनी कार्यशाला में अपने हेलीकॉप्टर की जांच कर रहा था। उन्होंने बताया कि इब्राहिम पिछले दो साल से अपने दम पर हेलीकॉप्टर का निर्माण कर रहा था।

Read More News: महाकाल मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान निकला 1000 साल पुराना शिवलिंग, पुरातत्व विशेषज्ञों ने बताया परमारकालीन शिवलिंग

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इब्राहिम मशीन का परीक्षण कर रहा था, तभी उसमें खराबी आ गई और एक ब्लेड उसके सिर पर गिर गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।