ठाणे में पिता की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार

ठाणे में पिता की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार

ठाणे में पिता की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार
Modified Date: February 23, 2023 / 02:36 pm IST
Published Date: February 23, 2023 2:36 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 23 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक 20 वर्षीय व्यक्ति को अपने 69 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

तिलक नगर थाने के पुलिस अधिकारी पांडुरंग तिथे ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी और उसके माता-पिता डोम्बिवली में खंबालपाडा में रहते हैं। उसकी मां घरेलू सहायिका है।

आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि वह परेशान था क्योंकि उसके पिता आए दिन उससे गाली गलौज करते थे तथा उसे तंग करते थे।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को पिता द्वारा डांटे जाने के बाद उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से अपने पिता का गला काट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में