Lapse in Salman’s Security: सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था छत्तीसगढ़ का ये युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक महिला भी पकड़ाई 

सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था छत्तीसगढ़ का ये युवक, Youth From Chhattisgarh was Trying to Enter Salman Khan's House

Lapse in Salman’s Security: सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था छत्तीसगढ़ का ये युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक महिला भी पकड़ाई 

Lapse in Salman's Security. Image Source-IBC24 Archive


Reported By: Bhasha,
Modified Date: May 22, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: May 22, 2025 3:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो दिन में दो घुसपैठ की घटनाएं।
  • एक युवक और एक महिला गिरफ्तार, अभिनेता से मिलने की थी मंशा।
  • दोनों आरोपियों पर अवैध प्रवेश का मामला दर्ज, पुलिस कर रही है पूछताछ।

मुंबई: Lapse in Salman’s Security: पुलिस ने पिछले दो दिन में मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के अपार्टमेंट में अनधिकृत तरीके से घुसने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को हुईं घटनाओं के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Read More : Gold Silver Price 22 May: सिर्फ 4 दिन में सोने-चांदी दाम ने मचाया तहलका, भाव में आया जबरदस्त उछाल, जानें आज की कीमत

Lapse in Salman’s Security: अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र कुमार सिंह (23) नामक एक व्यक्ति मंगलवार को कथित तौर पर बांद्रा (पश्चिम) में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया, जहां खान रहते हैं। सिंह को सुबह खान के घर के आसपास घूमते देखा गया था। अभिनेता की सुरक्षा के लिए वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे वहां से जाने को कहा। अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले सिंह ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया। अधिकारी ने बताया, ‘उस शाम सिंह उसी इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा। हालांकि, पुलिस ने उसे फिर से रोक लिया। इस बार उन्होंने उसे बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।’ पूछताछ के दौरान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहता था।

 ⁠

Read More : Shirdi Sai Baba Temple News: शिरडी के साईबाबा मंदिर में मिली बेशकीमती सोने की घड़ी, जानिए इसमें क्या है खास

अधिकारी ने बताया कि सिंह ने दावा किया कि पुलिस उसे इमारत में घुसने नहीं दे रही थी, इसलिए उसने चुपके से अंदर घुसने की कोशिश की। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिंह गैलेक्सी अपार्टमेंट के निवासी की कार में बैठकर अंदर कैसे घुसा। ऐसी ही एक अन्य घटना में बुधवार को एक महिला इमारत में घुसी और खान के फ्लैट तक भी पहुंच गई। सिंह और महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ अवैध तरीके से प्रवेश करने का मामला दर्ज किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।