(Gold Silver Price 22 May, Image Credit: Meta AI)
Gold Silver Price 22 May: आज फिर सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के दोपहर के रेट के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 274 रुपये चढ़कर 95,583 रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले इसका रेट 95,309 रुपये था। वहीं, चांदी 1,160 रुपये महंगी होकर 98,492 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। एक दिन पहले इसका रेट 97,332 रुपये था। इस साल 22 अप्रैल को सोना 99,100 रुपये और 28 मार्च को चांदी 1,00,934 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी थी।
पिछले 4 दिन में सोना 3,282 रुपये और चांदी 3,886 रुपये तक महंगे हो गये हैं। 17 मई को सोना 92,301 रुपये था, जो अब 95,583 रुपये तक पहुंच गया है। जानकारों के मुताबिक, डॉलर की कमजोरी और वैश्विक तनाव (जियो-पॉलिटिकल टेंशन) के कारण से यह तेजी बनी हुई है। इससे निवेशक सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश मानकर काफी ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं।
1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये था, जो अब 95,583 रुपये पर पहुंच गया है यानी इस साल अब तक 19,421 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं, चांदी भी इस साल 12,475 रुपये बढ़ी है। 2024 में पूरे साल सोना सिर्फ 12,810 रुपये बढ़ा था, जबकि 2025 में अभी तक उससे ज्यादा बढ़ चुका है।
GST जोड़ने के बाद सोना 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,01,444 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। वहीं 23 कैरेट सोना 95,200 रुपये, 22 कैरेट 87,554 रुपये और 18 कैरेट 71,687 रुपये पर बिक रहा है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई से केवल 3,517 रुपये सस्ता रह गया है। बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA दिन में दो बार दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे इसके रेट जारी करते हैं।