वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश के वित्तीय संकट के लिए तेदेपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया

वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश के वित्तीय संकट के लिए तेदेपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया

वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश के वित्तीय संकट के लिए तेदेपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
Modified Date: May 15, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: May 15, 2025 8:07 pm IST

अमरावती, 15 मई (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता बी. राजेंद्रनाथ ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार ‘‘कुप्रबंधन’’ के जरिये आंध्र प्रदेश को वित्तीय संकट में धकेल रही है।

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2024-25 की रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए राजेंद्रनाथ ने कहा कि कथित कुप्रबंधन के कारण राज्य की राजकोषीय हालत खराब हो गई है, कर्ज बढ़ रहा है और विकास में गिरावट आ रही है, जो मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में दूरदर्शिता की कमी को दर्शाता है।

पूर्व मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राज्य सरकार के ऋण परिसंपत्तियों में तब्दील नहीं हो रहे हैं। दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड राजस्व व्यय के बावजूद पूंजीगत व्यय में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है।’’

 ⁠

वाईएसआरसीपी नेता ने कमजोर विकास के कारण 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व नुकसान का दावा किया और सार्वजनिक कल्याण और आवश्यक सामाजिक सेवाओं की उपेक्षा करते हुए कथित रूप से धन का दुरुपयोग करने के लिए सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि बिक्री कर और पंजीकरण राजस्व में तेजी से गिरावट आई है, जो सार्वजनिक गतिविधि में मंदी को दर्शाता है।

भाषा सुरभि सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में