महाराष्ट्र में गठित होगा चिड़ियाघर प्राधिकरण

महाराष्ट्र में गठित होगा चिड़ियाघर प्राधिकरण

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 05:54 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 05:54 PM IST

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने राजस्व और वन विभाग के अंतर्गत ‘महाराष्ट्र राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण’ के गठन की मंजूरी दे दी है।

इस संबंध में एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) या आदेश मंगलवार को जारी किया गया।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि चिड़ियाघर प्रबंधन को बेहतर करने और वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को मजबूत किए जाने के मकसद से प्राधिकरण का गठन किया गया।

सरकार ने ‘महाराष्ट्र राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण की स्थापना’ नाम से योजना के लिए 53.67 लाख रुपये के व्यय को भी मंजूरी दी।

जीआर में कहा गया है कि प्राधिकरण प्रधान मुख्य वन संरक्षक (योजना, परियोजना और विकास), नागपुर के अधीन कार्य करेगा।

भाषा

यासिर दिलीप

दिलीप