Maihar Train Incident/Image Source: IBC24
मैहर: Maihar Train Incident: झुकेही स्टेशन के पास एक ट्रेन में फायर सेफ्टी अलार्म बजने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के C1 कोच में अचानक अलार्म बजा जिससे यात्रियों में डर और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस बल और सामान्य पुलिस बल पहुंच गए।
Maihar Train Incident: ट्रेन लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही और पुलिस द्वारा पूरी जांच की गई। पुलिस ने बताया कि अलार्म के साथ अज्ञात यात्री द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच जारी है।