Budhni Vidhan Sabha Result Update: शिवराज के गढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, महज इतने ही वोटों से आगे चल रहे रमाकांत भार्गव
शिवराज के गढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, Budhni Vidhan Sabha Result Update: Tough fight between BJP and Congress
सीहोरः Budhni Vidhan Sabha Result Update मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट विजयपुर और बुधनी में वोटों की गिनती चल रही है। डाक मतपत्रों की गिनती के साथ ही रुझानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। केंद्रीय सरकार में मंत्री और पूर्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के गढ़ के नाम से मशहूर बुधनी में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इस सीट पर अब तक 4 राउंड की गिनती हो गई है। चार राउंड की गिनती के बाद भाजपा महज 3702 वोटों से आगे है।
Budhni Vidhan Sabha Result Update तीसरे राउंड में रमाकांत भार्गव को 10409 वोट तो वहीं राजकुमार पटेल को 7647 वोट मिले हैं। तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव को कुल 26540 वोट तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल को 24731 वोट मिले हैं। दूसरे राउंड के बाद बुधनी में कांग्रेस की लीड घटकर 953 वोट की रह गई थी। बीजेपी के रमाकांत भार्गव 11405 वोट वहीं कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 5877 वोट मिले थे। भाजपा को 5528 वोट ज्यादा मिले थे। वहीं पहले राउंड के बाद कांग्रेस के राजकुमार पटेल 6481 मतों से आगे चल रहे थे। भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव को पहले राउंड में 4726 वोट, वहीं कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 11207 वोट मिले।
काउंटिंग स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
काउंटिंग स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है। बिना पास के किसी को भी काउंटिंग सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। काउंटिंग के लिए 112 कर्मचारी लगे हुए हैं। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्ज है।
मतगणना हॉल में यह सामग्री प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित है। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकते हैं।

Facebook



