Chhattisgarh Municipal Election List: तैयार रहें दावेदार.. कल जारी होगी BJP की सबसे बड़ी लिस्ट, महापौर-पार्षद की उम्मीदवारी से साफ़ हो जाएगी तस्वीर

नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होंगे जबकि परिणाम 15 फरवरी को सामने आएंगे।

Chhattisgarh Municipal Election List: तैयार रहें दावेदार.. कल जारी होगी BJP की सबसे बड़ी लिस्ट, महापौर-पार्षद की उम्मीदवारी से साफ़ हो जाएगी तस्वीर

Chhattisgarh Municipal Election BJP Final List || Image- IBC24 News

Modified Date: January 24, 2025 / 07:57 pm IST
Published Date: January 24, 2025 7:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BJP महापौर-पार्षद प्रत्याशी की सूची फाइनल
  • राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश और अजय जामवाल ने ली बैठक

Chhattisgarh Municipal Election BJP Final List : रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। सभी की नजरें मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर टिकी हुई हैं। हालांकि, अब तक किसी भी निगम, पालिका और पंचायत के लिए दोनों ही दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है।

भाजपा महापौर-अध्यक्ष-पार्षदों की सूची

Read More: Chhattisagrh Naxalites Latest News: : सरेंडर करो या फिर सीधे ढेर!.. बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार, नारायणपुर में 9 ने डाले पुलिस के सामने हथियार

राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बैठकों का दौर लगातार जारी है। बड़े नेता समन्वय बनाने और टिकट वितरण को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं। इस बार बड़ी संख्या में दावेदारों ने पार्टी से टिकट की मांग की है। सभी निगमों में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

 ⁠

भाजपा की सूची पर सबकी नजरें

Chhattisgarh Municipal Election BJP Final List : भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की सूची को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पार्टी की कोर ग्रुप और चुनाव समिति की बैठक के बाद यह तय हुआ है कि महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की सूची कल जारी की जाएगी। कंकारी के मुताबिक़ निकाय और पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो चुकी है। इस बैठक में चुनावी तैयारियों पर गहन चर्चा की गई। राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और अजय जामवाल ने बैठक का नेतृत्व किया। साथ ही, भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। नेताओं ने चुनावी रणनीतियों और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की। इस बार के नगरीय निकाय चुनाव भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। प्रत्याशियों की सूची के जारी होने के बाद राजनीतिक समीकरण और अधिक स्पष्ट हो जाएंगे।

AAP ने जारी किया लिस्ट

Chhattisgarh Municipal Election BJP Final List : आम आदमी पार्टी ने बाजी मारते हुए कई निगम और पालिकाओं के लिए महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का नाम जारी कर दिया है। इनमें मुख्यरूप से जगदलपुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशी का नाम शामिल है। इसी तरह कटघोरा नगरपालिका अध्यक्ष के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिया गया है। यह पूरी लिस्ट आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया है।

कब है नगरीय निकाय के चुनाव

छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। बीते सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे।

Read More: Recruitment exams postponed in CG: छत्तीसगढ़ के युवाओं को चुनावी झटका.. निकाय इलेक्शन के चलते स्थगित हुई विभागीय परीक्षाएं, आदेश जारी..

Chhattisgarh Municipal Election BJP Final List : नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होंगे जबकि परिणाम 15 फरवरी को सामने आएंगे। इसके बाद पंचायती चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown