CM Vishnu Deo Sai in Bilaspur || Image- CM Vishnu deo sai Twitter (now x)
CM Vishnu Deo Sai in Bilaspur: बिलासपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को अपने चुनावी दौरे के तहत बिलासपुर पहुंचे। यहां तिफरा में आयोजित विजय संकल्प चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की 13 महीनों की उपलब्धियों को गिनाया और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में एक बड़ी घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 25 लाख किसानों के बैंक खातों में 12 हजार करोड़ रुपये की अंतर राशि जारी कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह राशि अगले एक से तीन दिनों के भीतर किसानों के खातों में पहुंचना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता का आशीर्वाद लेने आई है और विकास की गति को और तेज करने के लिए अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की जरूरत है।
CM Vishnu Deo Sai in Bilaspur: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस सरकार ने न तो अपने वादे पूरे किए और न ही प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया। बल्कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर रहा। शराब, कोयला, पीएससी और डीएमएफ घोटालों ने प्रदेश को पीछे धकेल दिया। अब समय आ गया है कि कांग्रेस को फिर से सबक सिखाया जाए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी में प्रदेश में तेजी से कार्य हो रहे हैं। हमने किसानों से किया गया वादा निभाया और बकाया बोनस का भुगतान किया। साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत 12वीं किस्त भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा, नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
CM Vishnu Deo Sai in Bilaspur: सरकार की नई योजनाओं के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी है, उन्हें संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही समय पर कर भुगतान करने वाले नागरिकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए 30 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
इस चुनावी सभा में मुख्यमंत्री साय के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, मेयर और पार्षद प्रत्याशी भी मंच पर उपस्थित रहे।
बिलासपुर नगर निगम में होगा परिवर्तन
जनता ने लिया भाजपा की जीत का संकल्पआज बिलासपुर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती पूजा विधानी जी एवं समस्त पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित “भव्य रोड शो” में जनता का अपार स्नेह प्राप्त हुआ। यहां की जनता ने नगर निगम में बदलाव हेतु… pic.twitter.com/ZbpHL8zJYR
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 7, 2025
Last update on 2025-03-16 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API