समुद्र में एक जहाज के साथ मामूली दुर्घटना के बाद मात्स्यिकी नौका से एक व्यक्ति लापता

समुद्र में एक जहाज के साथ मामूली दुर्घटना के बाद मात्स्यिकी नौका से एक व्यक्ति लापता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: February 9, 2021 3:27 pm IST
समुद्र में एक जहाज के साथ मामूली दुर्घटना के बाद मात्स्यिकी नौका से एक व्यक्ति लापता

तिरुवनंतपुरम, नौ फरवरी (भाषा) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम तट के पास समुद्र में एक जहाज के साथ ‘मामूली दुर्घटना’ हो जाने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नौका से एक व्यक्ति कथित रूप से लापता है । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विझिनजाम तटीय पुलिस ने बताया कि आठ फरवरी को शाम साढ़े सात बजे इस हादसे के बाद मछली पकड़ने वाली एक नौका से 49 वर्षीय शाहुल हामिद पानी में गिर गया।

पुलिस ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ तीन लोग मछली पकड़ने गये थे और विझिनजाम तट से करीब 72 किलोमीटर की दूर पर यह घटना घटी। दो मंगलवार सुबह लौट आये।’’

बच गये इन दोनों ने बताया कि दोनों के बीच आमने-सामने टक्कर नहीं हुई तथा नौका को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा, थोड़ी बहुत खरोंच लगीं।

पुलिस ने कहा, ‘‘ वे नौवहन चैनल में मछली पकड़ रहे थे और जब उन्होंने एक अन्य बड़ा जहाज को देखा तो उन्होंने जाल को काटकर वहां से हटने का प्रयास किया । लेकिन दुर्भाग्य से वे ऐसा नहीं कर पाये एवं एक मामूली हादसा हो गया। हामिद नौका से गिर गया।’’

पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है।

भाषा राजकुमार उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)