समीर सेकसरिया एक मई को टीसीएस के सीएफओ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे

समीर सेकसरिया एक मई को टीसीएस के सीएफओ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
Published Date: April 30, 2021 1:20 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को कहा कि समीर सेकसरिया एक मई 2021 को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में पदभार संभालेंगे।

वह वी रामकृष्णन की जगह लेंगे, जो शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। निदेशक मंडल की 12 अप्रैल 2021 को हुई बैठक में समीर सेकसरिया को अगला सीएफओ नियुक्त किया गया था।

सेकसरिया ने 1999 में टीसीएस में अपना करियर शुरू किया और इस दौरान विभिन्न पदों पर रहे।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

लेखक के बारे में