डीजीपी ने भंग की राज्य की सभी क्राइम ब्रांच और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट | DGP dissolved all the Crime Branch and Special Investigation Unit of the state

डीजीपी ने भंग की राज्य की सभी क्राइम ब्रांच और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट

डीजीपी ने भंग की राज्य की सभी क्राइम ब्रांच और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : December 28, 2018/9:12 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने पूरे प्रदेश की क्राइम ब्रांच और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को भंग कर दिया है। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इन दोनों यूनिट में जो कर्मचारी काम कर रहे थे, वे अपने मूल पदस्थापना में वापस भेज दिए जाएंगे।

इस आदेश के बाद रायपुर आईजी ने भी अपनी रेंज के सभी क्राइम ब्रांच और एसआईयू यूनिट को भंग कर दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लेने के दूसरे दिन ही एक बड़ा फैसला लेते हुए तत्कालीन डीजीपी अमरनाथ उपाध्याय की जगह डीएम अवस्थी को राज्य का नया डीजीपी बनाया था।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश का संदेश- किसानों के आंसू पोछेंगे, आदिवासियों को आगे बढ़ाएंगे, नवा छत्तीसगढ़ मिलकर बनाएंगे 

अवस्थी के कार्यभार संभालने के बाद से ही राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था बदलने के कयास लगाए जा रहे थे और पिछले कुछ दिनों में ऐसा नजर भी आया। ट्रैफिक से लेकर पुलिसिंग पहले से ज्यादा चुस्त नजर आ रही है। क्राइम ब्रांच और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट्स को भंग करना भी इसी कड़ी में एक कदम माना जा रहा है।