एसबीआई करेगा क्लर्क के 7,870 पदों पर भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए | SBI will recruit 7870 clerk posts, information related to the application

एसबीआई करेगा क्लर्क के 7,870 पदों पर भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

एसबीआई करेगा क्लर्क के 7,870 पदों पर भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 AM IST, Published Date : January 3, 2020/11:28 am IST

नई दिल्ली। एसबीआई ने क्लर्क के 7870 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पदों पर भर्ती की जाएंगी। आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर देख सकते हैं।

पढ़ें- सरकारी स्कूलों में 22 हजार नए शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 70 हजार शिक्षकों के …

आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। प्री एग्जाम फरवरी/मार्च 2020 में होंगे और मेन्स 19 अप्रैल 2020 को होंगे. जानें- आवेदन का सही तरीका, और डायरेक्ट लिंक जहां से आप आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें- RBI के 926 सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 16 तक कर सकते हैं आवेदन

एसबीआई ने देश भर के तमाम राज्यों में करीब 8000 वैकेंसी निकाली है। सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में 865 भर्तियां हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है. इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर आवेदन करें।

पढ़ें- हेड कॉन्स्टेबल के 649 पदों में भर्ती, देखिए डिटेल

आयु की न्यूनतम सीमा 20 और अधिकतम 28 वर्ष है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी. आवेदक का जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो।

पढ़ें- कोल इंडिया में निकली 1326 पदों पर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई, ये हैं …

एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट दी गई है. किसी भी स्ट्रीम से स्नातक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा