RBI के 926 सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 16 तक कर सकते हैं आवेदन | Recruitment process of 926 RBI assistants, up to 16 can apply

RBI के 926 सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 16 तक कर सकते हैं आवेदन

RBI के 926 सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 16 तक कर सकते हैं आवेदन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:59 AM IST, Published Date : December 29, 2019/11:21 am IST

नई दिल्ली। RBI 926 सहायकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदक 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए दो फेज होंगे जिनमें पहला प्रिलिमनरी टेस्ट फरवरी और फिर मुख्य परीक्षा मार्च में कराई जा सकती है। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी। जिसके अनुसार 20 से 28 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे।

पढ़ें- हेड कॉन्स्टेबल के 649 पदों में भर्ती, देखिए डिटेल

यह भर्ती आरबीआई के विभिन्न राज्यों में स्थित 17 कार्यालयों में सहायकों के पद भरने के लिए की जा रही है। इसमें जयपुर में सहायकों के 37 पदों पर भर्ती होगी, वहीं मुम्बई के लिए सबसे ज्यादा पद 419 हैं। जयपुर में 37 पदों में जनरल के 20, एससी 5, एसटी 3, ओबीसी के 6 और ईडब्ल्यूएस के 3 पद हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास होना चाहिए।

पढ़ें- सरकारी नौकरी, मनरेगा के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन.. …

प्रिलिमिनरी परीक्षा 60 मिनट की होगी। इसमें इंग्लिश के 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35, रीजनिंग के 35 सवाल आएंगे। इसके बाद 135 मिनट की मुख्य परीक्षा हाेगी। इसमें रिजनिंग, इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कम्प्यूटर नॉलेज के 40-40 सवाल आएंगे। लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी होगा। प्रथम पेपर के लिए राजस्थान के 8 और मेंस के लिए 6 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए फीस परीक्षा फीस 450 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन के लिए फीस 50 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

पढ़ें- कोल इंडिया में निकली 1326 पदों पर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई, ये हैं …

कवासी लखमा को धमकी