नई दिल्ली: हाथरस रेप कांड को लेकर पूरे देश में जकमर बवाल हो रहा है। वहीं, आज पीड़ित परिवार से मुलकात करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पैदल निकले थे, लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया। इस दौरान राहुल गांधी की पुलिसकर्मियों से जमकर झड़प हुई और उनसे धक्का मुक्की किए जाने की खबरें सामने आ रही है। बता दें कि राहुल-प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है।
Raed More: रोका गया प्रियंका और राहुल का काफिला, हाथरस के लिये पैदल निकले
इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि देखो, पुलिस ने कैसे मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और जमीन पर गिरा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही घूम सकते हैं? क्या आम आदमी कहीं आ-जा नहीं सकता?’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी गाड़ी रोक दी गई, इसलिए हम पैदल चलने लगे।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अकेला यहां से हाथरस जाना चाहता हूं। मुझे किस आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है मुझे ये बता दीजिए। वहीं पुलिस ने कहा, “हम आपको यहां से आगे नहीं जाने देंगे। हम आपको अरेस्ट करते हैं। आपको धारा188 के अंतर्गत गिरफ्तार किया जाता है।”
Read More: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण प्रमुख रूप से बच्चों से फैल रहा: अनुसंधान
इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती।
Earlier pictures of Congress leader #RahulGandhi being roughed up by Uttar Pradesh police at Yamuna Expressway, while he was on his way to #Hathras pic.twitter.com/tsJVuo4V1N
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
Read More: शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, पति के साथ बाइक से गई थीं रायपुर
#WATCH Rahul Gandhi, who has been stopped at Yamuna Expressway on his way to Hathras, asks police, “I want to walk to Hathras alone. Please tell me under which section are you arresting me.”
Police says, “We are arresting you under Section 188 IPC for violation of an order. ” pic.twitter.com/uJKwPxauv5
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020