Vinesh Phogat Out Of Paris Olympics 2024: ओलंपिक से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित होने के बाद किसान नेता का बड़ा बयान, बताया सरकार और फेडरेशन की बड़ी साजिश
Vinesh Phogat Out Of Paris Olympics 2024: ओलंपिक से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित होने के बाद किसान नेता का बड़ा बयान
Vinesh Phogat Out Of Paris Olympics 2024
नई दिल्ली: Vinesh Phogat Out Of Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से वजन ज्यादा होने के चलते डिसक्वालीफाई हो गई हैं। जिसके बाद आज उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से मेडल की होप विनेश फोगाट ने कल यानी मंगलवार 6 अगस्त की ही रात सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। आज उन्हें गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले में उतरना था, लेकिन उन्हें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। इससे विनेश और उनके परिवार ही पूरे देश का दिल टूट गया है। जिसके बाद पूरा भारत दुखी हो गया।
Vinesh Phogat Out Of Paris Olympics 2024 विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से अयोग्य होन के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन को उनके खिलाफ साजिश बताया है। उनका कहना है कि ओलंपिक में भारत के साथ साजिश हुई है। उन्होंने कहा कि ‘विनेश फोगाट के खिलाफ सरकार और फेडरेशन की साजिश है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘साथ रुके सभी लोगों की जांच होनी चाहिए।’
उधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान भी सामने आया है। शशि थरूर का कहना है विनेश का यहां तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने करेज, एबिलिटी और बहुत ही ज्यादा डिटरमिनेशन दिखाया है। मेरे लिए तो उन्होंने हमारे दिल जीत लिए हैं।

Facebook



