इसरो के बारे में 5 अनसुनी बातें …जानें IBC24 पर
- Great opportunity to work in ISRO
- आज भले ही देश के भीतर किसी सैटेलाइट को लॉन्च करने और स्थापित करने के तमाम साधन हों, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। तब पहला रॉकेट एक जीप से लाया गया था और किसी पुराने क्रेन के माध्यम से स्थापित किया गया था।
- ISRO GSLV-F15 Mission | Source : ISRO X
- यहां काम करने वाले ज्यादातर लोग बैचलर्स ही हैं।वैसे इन तमाम बैचलर्स को अपने काम से बहुत प्यार है।
- भारत में ISRO के कुल 13 अलग-अलग केन्द्र हैं। ISRO इस बीच बंगलुरू में एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग केन्द्र भी खोलेगा। इसमें वे स्पेस के रेडिएशन इन्वायरनमेंट की पढ़ाई करेंगे।

Facebook







