अपनी इस फिल्म को भूलकर भी देखना नहीं चाहते आमिर, रजनीकांत के साथ मिलकर कर दिया था हॉलीवुड फिल्म का कबाड़ा…
Aamir, who does not want to see this film even after forgetting his film, together with Rajinikanth, had made a waste of Hollywood film ...
- आतंक ही आतंक आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म थी । जिसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। चॉकलेटी ब्वॉय आमिर को खूंखार रुप में देखकर जनता हैरान हो गई।
- आतंक ही आतंक हॉलीवुड फिल्म गॉडफादर की रीमेक थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म को काफी बुरे रिव्यू मिले।
- फिल्म के लिए आमिर खान और रजनीकांत ने पहली बार हाथ मिलाया था, जिसका भी इसे कोई फायदा नहीं मिला। फिल्म काफी खराब थी जिसे आमिर जीवन में कभी देखना नहीं चाहते।
- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रजनीकांत, जूही चावला और आमिर खान जैसी स्टार कास्ट के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। 2.5 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म सिर्फ 2.55 करोड़ का कुल कारोबार किया।
- इस फिल्म आमिर खान के साथ जूही चावला थी। दोनों कयामत से कयामत तक जैसी हिट फिल्म दे चुके थे। लेकिन आतंक ही आतंक ने उनका करियर डूबा दिया था।
- ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। फिल्म में आमिर खान ही नहीं बल्कि रजनीकांत के करियर को बुरी तरह प्रभावित किया।

Facebook



