कॉर्सेट टॉप और पेंसिल स्कर्ट में फैशनिस्टा दिखी ये एक्ट्रेस, तस्वीरें देख इन अदाओं से नहीं हटेंगी नजरें
Actress Aamna Sharif looked a fashionista in a pencil skirt कॉर्सेट टॉप और पेंसिल स्कर्ट में फैशनिस्टा दिखीं ये एक्ट्रेस
- आमना शरीफ एक फैशनिस्टा हैं और वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी फैशन डायरी से स्निपेट साझा करती रहती है। आमना शरीफ ने हाल ही में, चिल करते हुए अपनी कई तस्वीरें साझा की थीं। यहां देखिए उनकी तस्वीरें।
- आमना शरीफ ने मुंबई के मौसम का पेस्टल पिंक लेस वाले कॉर्सेट क्रॉप टॉप और ब्लैक बॉर्डर वाली व्हाइट पेंसिल स्कर्ट के साथ टीमअप कर मजा लिया।
- आमना ने लैवेंडर क्रॉप्ड बॉम्बर जैकेट, जिसकी स्लीव्स पर व्हाइट डिटेल्स थी और सिल्वर नी-हाई बूट्स के साथ अपने लुक में और भी कूल वाइब्स जोड़े।
- सोशल मीडिया पर आमना शरीफ के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं।
- आपको बता दें कि, आमना शरीफ अब तक कई टीवी शोज़, म्यूज़िक वीडियोज़, वेब सीरीज़ और मूवीज़ में नजर आ चुकी हैं।
- आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा से लदी पलकें, खींची हुई आइब्रो, कंटूरेड गाल और पेस्टल पिंक लिपस्टिक के शेड में, आमना हमेशा की तरह दिलकश लग रही थी।
- आमना ने अपने बालों को लहराते कर्ल में खुला छोड़ दिया, और धूप का मजा लेती दिखीं।

Facebook









