ITA अवॉर्ड शो में रेड और पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस ने मचाया तहलका, फिर भी हो गई ट्रोल
Ananya Panday trolled at ITA award show अनन्या पांडे अपने लुक और स्लिम बॉडी को लेकर ट्रोलर्स के निशाने में आ चुकी हैं।
- अनन्या पांडे के लुक को देख फैंस – फ्लैट स्क्रीन टीवी, व्हाट्स द स्वैलिंग ऑन द टमी जैसे कमेंट्स कर उनका मजाक बनाते नजर आ रहे हैं, तो कुछ उन्हें बार्बी डॉल, ब्यूटी विद ग्रेस और बेबी डॉल कहकर बुला रहे हैं।
- बॉलीवुड की क्यूट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अनन्या पांडे को हाल ही में ITA अवॉर्ड्स में शिरकत करते हुए देखा गया। सितारों से सजी इस शाम में बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन, जिसने अपने लुक से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो हैं अनन्या पांडे।
- अनन्या को उनके इस लुक के लिए फैंस तारीफ के साथ ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं।
- अनन्या पांडे रेड ब्रालेट टॉप में बेहद हॉट नजर आई।
- इस फ्रंट कटआउट ड्रेस में अनन्या पांडे को देख नेटिजंस उनकी जमकर खिल्ली उड़ाते नजर आए।
- सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का ये लुक सुर्खियों में बना हुआ है।
- इससे पहले भी अनन्या पांडे अपने लुक और स्लिम बॉडी को लेकर ट्रोलर्स के निशाने में आ चुकी हैं।

Facebook









