स्वर्गीय माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए भजन संध्या का किया गया आयोजन, दिल्ली के प्रख्यात भजन गायकों ने दी प्रस्तुति
Madhavi Raje Scindia Tribute Sabha : कैलाशवासी राजमाता श्रीमन्त माधवीराजे सिंधिया जी को श्रदांजलि अर्पित करने के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया।
- कैलाशवासी राजमाता स्व. माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया।
- इस दुख की बेला में दिल्ली के प्रख्यात भजन गायक विनय वापना एवं उल्का वापना अपनी प्रस्तुति दी।
- ये आयोजन ग्वालियर के छत्री स्थान कटोराताल रोड पर आयोजित किया गया।
- बता दें कि सिंधिया राजघराने राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का 15 मई की सुबह दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
- माधवी राजे सिंधिया कई दिनों से बीमार थीं और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था वहीं पर उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी।
- बता दें कि माधवी राजे सिंधिया नेपाल के शाही परिवार की थीं। उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं।
- माधवी राजे सिंधिया को प्रिसेंस किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता था।

Facebook









