भूमी अपने सफल होने का श्रेय डारेक्टर और अपनी माता जी को देती हैं। जिन्होने मिल कर भूमी को स्टार बनाया।
भूमी सरल और सहज विचार धारा की अभिनेत्री हैं। जिन्होने अपने करियर को हांसिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत की हैं।
अभिनेत्री की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ खूब पसंद की गई। जहां उन्होने टॉयलेट एक प्रेम कथा, रक्षा बंधन में साथ मिल के काम किया था।
अभिनेत्री की लास्ट फिल्म रक्षा बंधन थी। जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी। यह एक लो बजट फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन किया था।
भूमी को इंडस्ट्री की उन अदाकारों में गिना जाता हैं। जो अपने बेहतरीन एक्टिंग के साथ डायलॉग डिलीवरी करती हैं।
बाद में अभिनेत्री ने अक्षय के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा और पति पत्नी और वो जैसी सुपर हिट फिल्मों में नजर आई थी।
भूमी ने अपनी पहली फिल्म आयुष्मान खुरान के साथ की थी। जिसका नाम था जोर लगा के हाइशा।
चेक ब्लैक स्कर्ट और टॉप में टॉप के साथ अभनेत्री ने फोटो में श्रक पहन रखा हैं। अभिनेत्री इन कपड़ो में बेहद खूबशूरत नजर आ रही है।
अभिनेत्री भूमि पांडरेकर ने हाल ही में फोटो शूट कराया हैं। जिसमें वे बेहद खूब सूरत हॉट लग रही हैं।
photoshoot Bhoomi padnekar