Archana Gautam: बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अर्चना गौतम सिंगल नहीं हैं, इन्हें कर रही हैं डेट, देखें तस्वीरें
Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam : बिग बॉस 16 का घर सिर पर उठाकर घूमने और अपनी आवाज से लोगों के कानों से खून निकालने वाली एक्ट्रेस...
- बिग बॉस 16 का घर सिर पर उठाकर घूमने और अपनी आवाज से लोगों के कानों से खून निकालने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम से आप सभी वाकिफ हैं।
- उन्हें जनता और सलमान खान से तारीफ जो मिली है, उसके बाद से उनका कॉन्फिडेंस लेवल सातवें आसमान पर है।
- वह लोगों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं।
- अपने फनी जोक्स और करारी बातों से चैनल को दिखाने के लिए मसाला देती रहती हैं।
- एक्ट्रेस भले आज देश के कोने-कोने राज कर रही हैं लेकिन असल में तो इनके दिल पर कोई और ही कब्जा जमाए बैठा है।
- सलमान खान से इन्होंने कहा था कि वह अब शादी करना चाहती हैं।
- एक बार प्यार में धोखा खा चुकीं हैं इसलिए वह अब सीधे सात फेरे ही लेना चाहती हैं।

Facebook









