बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस की गिनती हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्री के रुप में होती है। उन्होंने अपने करियर में हर प्रकार की फिल्मों में काम किया।
एक्ट्रेस आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही है। करीना ने अभिषेक बच्चन के साथ रिफ्यूजी फिल्म से डेब्यू किया था। जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। लेकिन अभिनेत्री ने हार नहीं मानी और अपने एक्टिंग स्कील में काम करना शुरु कर दिया।
करियर की शुरुआत में अभिनेत्री ने ज्यादातर सेक्सी और बोल्ड लेडी का किरदार निभाया। इन फिल्मों में एक्ट्रेस हीरो की हीरोईन बनने के अलावा कुछ ज्यादा करती नहीं दिखती थी। लेकिन चमेली फिल्म से अभिनेत्री ने अपने अभिनय का लोह मनवाया।
करीना कपूर लंबे टाइम तक बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर को डेट किया। दोनों एक दूसरे शादी करने वाले थे लेकिन किसी कारणवश दोनों का ब्रेकअप हो गया।
करीना ने शाहिद के लिए बॉबी देओल को 'जब वी मेट' फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे कहा जाता है कि फिल्म में शाहिद वाला रोल बॉबी देओल करने वाले थे। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड के लिए प्रोड्यूसर से बातचीत की और बॉबी को ये फिल्म छोड़नी पड़ी।