कॉकटेल की हसीना ने पिंक लहंगे में गिराई हुस्न की बिजलियां, देसी लुक से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
Diana Penty photos: डायना पेंटी के चाहने वाले उनकी फोटो पोस्ट पर अमेजिंग, गॉर्जियस, सिजलिंग और खूबसूरत जैसे शब्द लिखकर उनके हुश्न की तारीफ कर रहे हैं। डायना पेंटी बॉलीवुड की पार्टी, इवेंट के साथ ही साथ फैंशन शो में रैम्प वॉक अपने चाहने वालों को दिल लूट लिया करती हैं।
- Diana Penty: पिंक लहंगे में डायना की मिलियन डॉलर स्माइल जीत रही फैंस का दिल। वहीं एक बार फिर डायना पेंटी ने किलर लुक में अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जो कि काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।
- इन तस्वीरों में डायना पेंटी बेहद शानदार और प्यारी लग रही है, एक्ट्रेस ने पिंक कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है। इस ड्रेस में डायना पेंटी के माथे पर लगी बिंदी और हेयरस्टाइल में खूबसूरत लग रही हैं।
- डायना पेंटी के चाहने वाले उनकी फोटो पोस्ट पर अमेजिंग, गॉर्जियस, सिजलिंग और खूबसूरत जैसे शब्द लिखकर उनके हुश्न की तारीफ कर रहे हैं। डायना पेंटी बॉलीवुड की पार्टी, इवेंट के साथ ही साथ फैंशन शो में रैम्प वॉक अपने चाहने वालों को दिल लूट लिया करती हैं।
- डायना पेंटी लंबे वक्त से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ देर पहले शेयर की गई डायना के इस पोस्ट पर चंद घंटों में हजारों लोगों ने रिपॉन्स किया और फोटो में उनके लुक की तारीफें कर रहे हैं
- डायना ने साल 2012 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म कॉकटेल से अपना डेब्यू किया था। वहीं डायना पेंटी हाल ही में मलायलम की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सलूट’ में देखा गया था, इससे पहले डायना वेब सीरीज ‘शिद्दत’ में देखी गई थीं।

Facebook







