शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना यह तो सब जानते हैं। पर बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि उनकी पहली फिल्म अपीरियंस 1989 की फिल्म in which Annie gives it those ones से हुई थी। शाहरुख ने इस फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया था और बस वह कुछ ही सीन में वह नजर आए थे।यह उस टाइम की बहुत अनोखरोस्टेड फिल्म थी जिसे डीडी नेशनल पर लेट नाइट स्लॉट पर दिखाया गया था।
शाहरुख के जन्म होने के समय उनकी दादी ने उनका नाम अब्दुल रहमान रखा था पर जब स्कूल जाने की बात हुई तो उनके पिताजी ने यह नाम बदलकर शाहरुख रख दिया था। यह उन्होंने इसलिए किया क्योंकि शाहरुख की बहन का नाम लालारुख है और वह उनकी बहन से मिलता जुलता नाम ही उन्हें देना चाहते थे।
शाहरुख खान के लिए कभी हां कभी ना फिल्म काफी इंपोर्टेंट से थी। शाहरुख को फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने डायरेक्टर से फिल्म के लिए ₹25000 फीस ही चार्ज ली और उन्होंने कहा कि बाकी के पैसे आप फिल्म के बजट में लगा दो। शाहरुख ने इस फिल्म की टिकट भी थिएटर के बाहर खुद भेजी थी।
अपनी स्ट्रगलिंग पीरियड में शाहरुख ने कई तरह की जॉब की है उनमें से एक रही पंकज उदास के कॉन्ट्रैक्ट मैं जांच शाहरुख एक हेल्पर स्टाफ का काम करते थे।उनकी ड्यूटी लोगों के पास कलेक्ट करना और उनको उनकी सीट पर बैठाने की होती थी इस काम के लिए शाहरुख को ₹50 दिए जाते थे।जो शाहरुख की जिंदगी की पहली कमाई बनी।
शाहरुख के फादर मीर ताज मोहम्मद खान को ओरल कैंसर था जिसकी वजह से 1981 में उनकी मौत हो गई।शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैंसर की वजह से उनके फादर की बोलने की एबिलिटी चली गई थी तो उनसे वह सिर्फ इशारों इशारों में ही बात किया करते थे। शाहरुख की उम्र उस समय सिर्फ 14 साल थी।
अपने पिताजी के मृत्यु के बाद शाहरुख अपने पिताजी का रेस्टोरेंट संभाला करते थे। शाहरुख सुबह स्कूल जाया करते थे और शाम को रेस्टोरेंट में काम करते नजर आते थे। शाहरुख ने बताया कि उन दिनों उनका घर का माहौल बहुत ही डिप्रेशन था और हम सब अब्बू के याद में रोने लग जाते थे बस इसी वजह से मैं रेस्टोरेंट में आकर काम करने लगा था।
सन 1995 में अपने ग्रेजुएशन के दौरान शाहरुख की मुलाकात बैरी जॉन से दिल्ली में हुई। शाहरुख उन दिनों थिएटर सीखने के लिए बहुत क्यूरियस है और बैरी ने उन्हें अपने प्ले के लिए उन्हें as an extra सिलेक्ट किया था। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया कि बैरी ही गौर पहले इंसान थे जिन्होंने मुझे फिल्म में जाने के लिए इंस्पायर किया था।
बिकिनी के बाद इस नए अंदाज़ में नजर आई ये…
5 days agoशादी के मंडप में ही खुले आम ‘KISS’ करने लगे…
2 weeks ago