257184583_625337262131028_3656221482586111871_n
हालांकि, दोनों में किसी ने भी कभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा और इनके अफेयर की चर्चा सिर्फ अफवाह बनकर रह गई थी।
‘बोल बच्चन’ के दौरान प्राची देसाई का नाम उनके डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ जुड़ा था। कहा जाता है कि प्राची की वजह से रोहित शेट्टी का घर टूटने की कगार पर आ गया था।
एक पुराने इंटरव्यू में प्राची ने कहा था कि वो सेंसटिव इंसान हैं, जो प्यार की खातिर किसी हद जा सकती हैं, प्यार में उनका दिल भी टूट चुका है।
'प्राची ने कहा कि उनके होने वाले पति का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होना चाहिये। वो अच्छा इंसान हो, क्योंकि दिन के अंत में उनके लिये इंसानियत मायने रखती है।
'मेरी शादी को लेकर भी कई जोक्स बन चुके हैं, लेकिन फिलहाल ये अभी मेरे कार्ड में नहीं है। पर हां अगर कोई परफेक्ट बंदा मिल जाता है, जो मैं नहीं कह सकती।
एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो कब शादी करने वाली हैं। वो कहती हैं- जब मैं कसम से कर रही थी, तब सिर्फ 17 साल की थी और बहुत सारी शादियां हो रही थीं।
फैंस ने उन्हें 'नेशनल क्रश' का टैग भी दे दिया है। प्राची अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ रिलेशनिशप और वेडिंग रूमर्स को लेकर भी हेडलाइंस में रहती हैं।
मुंबई। एक्ट्रेस प्राची देसाई इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट' को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। प्राची लगातार फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं।
prachi desai