इंडियन लुक में हिना खान ने ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस की फटी रह गई आखें
Hina Khan wreaked havoc in Indian look, fans were torn apart after seeing the pictures
- एक्ट्रेस हिना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी ख़ूबसूरती और एक्टिंग के हर कोई दीवाने है। हिना सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। और अक्सर अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर करती रहती है। हाल ही में हिना ने इंडियन ड्रेस में कुछ फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसको फैंस खूब पसंद कर रहे है। हिना खान के इस इंडियन लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे है।
- हिना का ये अलग अंदाज़ हर किसी को पागल बना रहा है। एक्ट्रेस ने जिस तरह से इंडियन ड्रेस को खुद को कैर्री किया है वो कबीले तारीफ है। इस लुक में हिना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
- तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा- वही करें जिससे आपको खुशी मिले। इस कुल कैप्शन के साथ एक खुशी वाला इमोजी लगाया है। इससे जाहिर हो रहा है एकट्रेस बिलकुल कुल माइंड में हैं और वो खुश हैं। पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
- एक्ट्रेस द्वारा तस्वीरें पोस्ट करने के बाद से ही लोगों के कमेंट और लाइक के बाढ़ आने शुरू हो गए है
- Hina Khan wreaked havoc in Indian look

Facebook







