इस हाल में मिला ‘मैं हूं ना’ फिल्म में काम करने वाला हीरो, तस्वीर देखकर पहचान नहीं पाओगे
इस हाल में मिला 'मैं हूं ना' फिल्म में काम करने वाला हीरो, तस्वीर देखकर पहचान नहीं पाओगे : In this situation the hero working in the film
- बॉलीवुड एक्टर जायद खान अब फिल्मों में दिखाई नहीं देते। वे अपने जमाने के मशहूर एक्टर संजय खान ने बेटे हैं। जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी है।
- जायद का पूरा नाम जायद अब्बास खान है। जायद खान ने बचपन वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून और बाद में कोडैकानल इंटरनेशनल स्कूल, कोडैकानल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की।
- वर्ष 2004 में, उन्होंने फराह खान की फिल्म, मैं हूं ना में अभिनय किया। इस फिल्म में उन्हें शाहरुख खान, अमृता राव और सुष्मिता सेन के साथ देखा गया था। उनके काम की सभी आलोचकों ने बहुत प्रशंसा की और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामांकित भी किया।
- उन्होंने स्पीड, फाइट क्लब – मेम्बर्स, कैश एंड मिशन इस्तनबुल जैसी कई एक्शन थ्रिलिंग मूवीज में अभिनय किया, हालांकि ये सभी भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर असफल रहीं। उन्होंने कई बार मल्टी स्टारर फिल्में कीं।
- फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद जायद अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब हुए। हालांकि वे अपने लुक्स के मामले में अभी भी कई एक्टर को मात देते है।

Facebook



