भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में लगातार 5वां मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। भारत ने 2016 एशिया कप, 2018 एशिया कप में दो बार और मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराया है।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में तीन छक्के लगाते ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी कमाल किया था और इस मैच में पूरी उम्मीद है कि वह अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे।
विराट कोहली के पास इस मैच में टी20 क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने का मौका है। उन्होंने अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 97 छक्के लगाए हैं और आज तीसरा छक्का लगाते ही अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। रोहित के बाद कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय होंगे।
भारतीय टीम पाकिस्तान को फिर से हराने के लिए तैयार है। मैच से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि विश्व कप से पहले ऐसे मैच जरूरी होते हैं। इन मैचों में खिलाड़ियों पर दबाव होता है और बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ी तैयार होते हैं।
इस मैच में अक्षर पटेल को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जोड़ा गया है। वहीं, आवेश खान भी बीमार हैं और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। हालांकि, पंत को मौका देने पर गेंदबाजी कमजोर होगी।
pak3