INS Vikrant : नौसेना को मिला स्वदेशी एयरक्राफ्ट ‘INS Vikrant’ का नया अवतार, देखें युद्धपोत की शानदार तस्वीरें
INS Vikrant : नौसेना को मिला स्वदेशी एयरक्राफ्ट 'INS Vikrant' का नया अवतार, देखें युद्धपोत की शानदार तस्वीरें aircraft 'INS Vikrant'
नई दिल्ली। देश को अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत मिल गया है। आईएनएस विक्रांत 20,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। इसका डिजाइन भारतीय नौसेना की अपनी संस्था वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है और इसका निर्माण पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की शिपयार्ड कंपनी, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देश को समर्पित किया। अब INS विक्रांत भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो चुका है। भारत के सामुद्रिक इतिहास में अब तक का सबसे विशाल निर्मित पोत है।
- INS विक्रांत एयरक्राफ्ट करियर समुद्र के ऊपर तैरता एक एयरफोर्स स्टेशन है जहां से फाइटर जेट्स, मिसाइलें, ड्रोन के जरिए दुश्मनों के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूत किया जा सकता है।
- पीएम मोदी आईएनएस विक्रांत को लेकर कहा, “आज भारत विश्व के उन देशों में शामिल हो गया है, जो स्वदेशी तकनीक से इतने विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण करता है।
- आईएनएस विक्रांत ने देश को एक नए विश्वास से भर दिया है, देश में एक नया भरोसा पैदा कर दिया है। यह क्षेत्र में भारतीय नौसेना की समुद्री उपस्थिति और क्षमताओं को भी बढ़ावा देगा।
- 44,570 टन से अधिक वजनी, यह युद्धपोत 30 लड़ाकू जेट विमानों को समायोजित करने में सक्षम है। आईएनएस विक्रांत से 32 बराक-8 मिसाइलें दागी जा सकेंगी।
- दृश्य सीमा से परे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और निर्देशित बमों और रॉकेटों से परे जहाज-रोधी मिसाइलों से लैस है।
- INS विक्रांत के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जो स्वदेशी स्तर पर विमानवाहक पोत बना सकते हैं।
>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook









