Kiara Advani Flaunts Baby Bump: कियारा आडवाणी ने ब्लैक गाउन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, होने वाले बच्चे के प्रति खूब लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें
Kiara Advani Flaunts Baby Bump: कियारा आडवाणी ने ब्लैक गाउन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, होने वाले बच्चे के प्रति खूब लुटाया प्यार
HIGHLIGHTS
- कियारा आडवाणी ने ब्लैक गाउन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
- होने वाले बच्चे के प्रति खूब लुटाया प्यार
- 'मेट गाला' में बेबी बंप लेकर कियारा में मारी थी जबरदस्त एंट्री
- कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 में पहली बार ऐसे अंदाज़ में शामिल हुई और ये पल उनके लिए बहुत खास और यादगार रहा। इस इवेंट में वो प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने अपने बेबी बंप को पूरे गर्व के साथ दिखाया। इससे उन्होंने मां बनने की खूबसूरती और ताकत को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। Image Credit : Kiaraaliaadvani
- कियारा का मेकअप सॉफ्ट और ग्लोइंग था, जो उनके नैचुरल ब्यूटी को उभार रहा था। Image Credit : Kiaraaliaadvani
- काले रंग का ऑफ-शोल्डर गाउन, जिसमें सफेद ट्रेल और सुनहरे रंग का ब्रेस्टप्लेट था। इस ब्रेस्टप्लेट में दो दिलों का डिज़ाइन था—एक माँ के लिए और एक बच्चे के लिए—जो एक अमूर्त नाल जुड़े हुए थे।। Image Credit : Kiaraaliaadvani
- कियारा ने इस मौके पर एक इमोस्शनल बात भी कहा कि, “सबसे पहले, मैं गर्भवती हूं और मेट गाला में जा रही हूं। Image Credit : kiaraaliaadvani
- इस लुक को रेडी करने में 120 घंटे से ज़ायदा का समय लगा, जबकि सोने की ब्रेस्टप्लेट को हाथ से बनाने में 150 घंटे लगे। Image Credit : kiaraaliaadvani
- कियारा ने इस ड्रेस से अपने अजन्मे बच्चे के प्रति प्यार और मातृत्व की इमोशंस को एक्सप्रेस किया है। Image Credit : kiaraaliaadvani

Facebook



