माधुरी दीक्षित की फिल्म 'मजा मा' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। माधुरी का ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर शानदार है और एक गाना भी इसका रिलीज हो चुका है।
माधुरी दीक्षित 'द फेम गेम' से डिजिटल डेब्यू कर चुकी हैं। इस वेब सीरीज में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था।
फिल्मी पर्दे पर आखिरी बार माधुरी करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं, मल्टीस्टारर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
बढ़ती उम्र के साथ माधुरी दीक्षित अपने हुस्न का और जादू बिखेर रही हैं। लेटेस्ट फोटो में उनके लुक को देख फैंस के जुबान से भी गजब का रिएक्शन निकल रहे हैं।
इन तस्वीरों में उनकी स्माइल तो कहर ढ़ा रही है। अपनी अदाओं से 'धकधक गर्ल' आज भी लाखों दिलों पर वार करती हैं। माधुरी दीक्षित की लेटेस्ट तस्वीरों से नजरे हटाना मुश्किल हो रहा है।
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रही है, इसकी बीच माधुरी ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में माधुरी दीक्षित लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
308218692_1220422088504648_1696451338304552774_n