Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha : प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान साधु-संतो का लगा जमावड़ा, भावुक दिखाई दिए कई लोग, याद आया अयोध्या आंदोलन का वो मंजर!
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य और दिव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुका है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य और दिव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है।
- जैसे ही राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तब साध्वी ऋतंभरा काफी भावुक दिखाई दीं। आज राम मंदिर का निर्माण देख उनको भी अयोध्या आंदोलन की याद आ गई होगी।
- राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साधु संत ही नहीं राजनेता की आंखें भी नम दिखाई दी। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद भी इस शुभ दिन पर भावुक दिखाई दिए।
- राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साधु संत एकटक राम मंदिर को निहारते रहे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा योगदान हमारे साधु संतों को जाता है।
- राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी साधु संतों ने रामलला को प्रणाम किया।
- इस मौके पर राममंदिर आंदोलन की दो फायर ब्रांड नेता साध्वी ऋतंभरा और साध्वी उमा भारती मिलीं तो खुशी से उनकी आंखे नम हो गईं।
- 90 के दशक में आंदोलन की अगुवाई करने वाली ये दोनों नेता अयोध्या में मिलीं तो एक-दूसरे को गले लगाए बिना न रह सकीं। दोनों का भावुक मिलन देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए।
- प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ समारोह में रामलला के दर्शन के करने के लिए अयोध्या नगरी में साधु संतों का जमावड़ा लगा। देश के कोने कोने से रामलला की सेवा में साधु आए।
- जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा का शुभ कार्यक्रम संपन्न हुआ तब साधु द्वारा शंखनाद किया गया।
- प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अयोध्या नगरी में उपस्थित रामभक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

Facebook












