ये है साउथ सिनेमा की सबसे धाकड़ अभिनेत्री, एक्टिंग स्कील देखकर बडे़ बडे़ स्टार्स के पसीने छूट जाए…
ये है साउथ सिनेमा की सबसे धाकड़ अभिनेत्री, एक्टिंग स्कील देखकर बडे़ बडे़ स्टार्स के पसीने छूट जाए : most powerful actress of South cinema, seeing the acting skills, fans got crazy
- राम्या कृष्णन साउथ की लेडी सुपरस्टार है। 80 और 90 के दशक से वो दक्षिण भारतीय फिल्मों में सक्रिय है। उन्होंने अपने करियर में दो दर्जन से ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी है।
- राम्या ने विविध प्रकार के रोल प्ले किए है। एक्ट्रेस कभी भी एक टाइप के किरदा में नहीं बंधी। जिसके कारण वो आज भी साउथ की हर चौथी फिल्मों में दिखाई देती है।
- राम्या ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। श्रीदेवी,जया प्रदा, खुशबू और सौंदर्या जैसे एक्ट्रेस उनकी Competitor रही है। इन एक्ट्रेस के बीच उस टाइम कडी़ टक्कर देखने को मिलती थी।
- राम्या ने अपने ढाई दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में साउथ की चारो इंड्रस्ट्री में काम किया। तेलुगु और तमिल सिनेमा में एक्ट्रेस का सबसे ज्यादा दबदबा रहा। नागार्जुन के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा सफल रही।
- राम्या कृष्णन इंडियन फिल्म इंड्रस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शुमार है। जिन्होंने तमिल तेलुगु हिंदी और मलयाली भाषा में अपनी दमदार अदायगी का लोहा मनवाया।
- राम्या ने वर्। 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ से हिंदी सिनेमा जगत में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर कदम रखा। इसके बाद राम्या ने सुभाष घई की ‘खलनायक’, महेश भट्ट की ‘चाहत’ और डेविड धवन की ‘बनारसी बाबू’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अभिनय किया।
- बाहुबली’ में राम्या का गुस्सैल और रौद्र रूप देखने को मिला था। शिवगामी देवी का किरदार निभाकर राम्या घर घर में लोकप्रिय हो गई। उन्होंने जिस शिद्दत के साथ यह रोल प्ले किया शायद ही कोई और कर पाए।

Facebook



