Nargis fakhri Birthday: 6 साल की उम्र में छूट गया पिता का साथ, मेहनत के दम पर बनी इंडस्ट्री की टॉप मॉडल और एक्ट्रेस
Nargis fakhri Birthday, her father was left at the age of 6, she made their career in modeling
- नरगिस फाखरी 43 जन्मदिन मनाने जा रही हैं। 20 अक्टूबर 1979 को जन्मी फारुखी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी।
- इनका जन्म न्यूयॉर्क के क्वीन्स इलाके में हुआ था। इनकी मां का नाम मरी और पिता का नाम मोहब्बत फाखरी था।
- फाखरी जब 6 साल की थी तब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। बाद कुछ ही समय बाद इनके पिता की मृत्यु भी हो गई।
- अभिनेत्री फाखरी की पहली बॉलीवुड फिल्म रॉकस्टार थी। जो कि एक हिट फिल्म साबित हुई थी। जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे।
- इनके पिता पाकिस्तान से थे, और मां चेच से थी। माता पिता के तलाक के बाद, फारुखी और उनकी बहन को उनकी मां ने पाला पोसा था।
- नरगिस अपनी मां की बातों को याद करते हुई कहती हैं कि, वे एक लंबी दूरी की यात्री हैं। दरशल उनकी मां ने कहा था कि जैसे जैसे दुनिया घूमती जाओंगी, समझ विकसित होती जाएगी।
- नरगिस फिल्म रॉकस्टार के रिलीज होने के बाद लगा की बहुत फिल्मों में नजर आएंगी। लेकिन इन्होने बहोत कम फिल्मे साइन की ।
- फाखरी ने फिल्म रॉक्स्टार के बाद मैं तेरा हीरो, ढिशुम, मद्रास कैफे और अजहर में नजर आई थी। कम फिल्मों के बावजूद भी नरगिस फाखरी ने हिन्दी सिनेमा एक महत्वपूर्ण योगदान किया हैं।

Facebook










