हद से ज्यादा बोल्ड हो चुकी हैं ‘भूल भुलैया’ की ये फेम, अदाएं देख तारीफ करते नहीं थकते फैंस
Navika Kotia Photos: नविका लंबे समय से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं, एक्ट्रेस के फैंस उनकी एक-एक अदा की तारीफ करते नहीं थकते हैं
- Navika Kotia: नविका लंबे समय से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी एक-एक अदा की तारीफ करते नहीं थकते हैं। फिलहाल नविका स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘माया’ का किरदार निभा रही हैं। रियल लाइफ में नविका काफी ग्लैमरस दिखती हैं।
- टीवी एक्ट्रेस नविका कोटिया हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। टीवी अभिनेत्री नविका कौटिया निंजाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, हाल में एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
- ये रिश्ता शो से नविका को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है, इसके बाद से नविका की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट खूब फबते हैं, इंस्टाग्राम पर एक-एक तस्वीर में एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट नजर आता है।
- नविका ने अपने करियर की शुरुआत ‘भूल भुलैया’ फिल्म से की थी इसमें उन्होंने विद्या बालन के बचपन की भूमिका अदा की थी। वहीं नविका इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी श्रीदेवी के बड़ी बेटी का रोल निभाकर काफी फेमस हो गई थीं।
- नविका ने अभी तक के अपने करियर में ज्यादातर चाइल्डु रोल्सी निभाए हैं। उन्हें 2008 में स्टार-प्लस के टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चिक्की के रोल के लिए जाना जाता है। नविका फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है। लोगों ने उनके चाइल्डिस अवतार को खूब पसंद किया था।
- इंस्टाग्राम पर नविका एक से बढ़कर एक अंदाज में अपनी ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती रहती हैं। ज्यादातर एक्ट्रेस को जींस और वेस्टर्न अवतार में ही देखा जाता है। नविका सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करके फैंस से जुड़ी रहती हैं।

Facebook








