निक्की तंबोली ने तस्वीर शेयर कर पूछ डाला ऐसा सवाल कि फैंस हुए बेकाबू Nikki Tamboli shared the picture and asked such a question that the fans became uncontrollable
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने हॉट तस्वीर शेयर की है जो कि फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हो रही हैं। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली निक्की तंबोली एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर की हैं।
- इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निक्की तंबोली ने लिखा- क्या मेरी चमक से आपकी आंखों को तकलीफ हो रही है? बता दें कि इन तस्वीरों में निक्की ने अपना फ्लैट स्टमक फ्लॉन्ट किया था। (PC: Instagram)
- एक यूजर ने जवाब में लिखा- आप अकेले में मुलाकात क्यों नहीं करती? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘निक्की आपका बदन इतना हसीन क्यों है?’ (PC: Instagram)
- कॉमेंट सेक्शन में लोग उनके हुस्न पर फिदा होते दिखाई पड़ रहे हैं। किसी ने उन्हें इनबॉक्स में मैसेज करने को कहा है तो कोई उनसे उनका नंबर मांग रहा है। (PC: Instagram)
- निक्की तंबोली ने व्हाइट एंड ब्लू कलर की ड्रेस में अपनी ब्रा फ्लॉन्ट करते हुए लिखा, ‘तो यहां तक तो हो गया. अब आपकी अगली ख्वाहिश क्या है?’ (PC: Instagram)

Facebook






